Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » बस में निकला सर्पः हड़कम्प

बस में निकला सर्पः हड़कम्प

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तालाब चौराहा पर खडी एक रोडवेज बस में आज एक जहरीला 5 फुट लम्बा सांप निकल आने से बस में सवार यात्रियों में भारी चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है तालाब चौराहा पर आज दोपहर मथुरा डिपो की एक रोडवेज बस खडी थी और उसमें सवारियां अपने गंतव्य के लिए बैठ रही थीं तभी बस में यात्रियों को अचानक एक जहरीला करीब 5 फुट लम्बा सर्प दिखाई दिया तो यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और उनकी चीखं सुनकर लोगों की वहां पर भारी भीड लग गई तथा लोगों ने सर्प को जैसे तैसे बस से निकाला और फिर सडक पर सर्प ने दौड लगाई तो भगदड मच गई और सर्प को जैसे तैसे तालाब की ओर छोड दिया गया।